अपने क्षेत्र में हरियाली को बढ़ाने के लिए खाली पड़े स्थान पर वृक्षारोपण के लिए सुझाव देते हुए वन-विभाग के निर्देशक को पत्र।

Khali pde sthan per vriksharopan ke liye sujhav dete hue Van-vibhag ke nirdeshak ko Patra.

सेवा में,
श्रीमान वन-विभाग निर्देशक,
वन-विभाग,
नई दिल्ली-110044.

विषय: अपने क्षेत्र में हरियाली को बढ़ाने के लिए खाली पड़े स्थान पर वृक्षारोपण के लिए सुझाव देते हुए वन-विभाग निर्देशक को पत्र।

महोदय,
मैं इस पत्र के जरिए आपको यह बताना चाहती/ चाहता हूं‚ कि हमारे यहां ऐसे कई स्थान हैं जोकि खाली है। तथा आप यह जानते हैं‚ कि इस काल में प्रदूषण के कारण अनेक प्रकार की बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं। इसलिए इस पत्र के माध्यम से, मैं आपको एक सुझाव देना चाहती/ चाहता हूं, कि इन खाली पड़े स्थानों पर आप अधिक से अधिक पेड़, पौधे लगवाए। इससे हमारा देश अधिक साफ सुथरा व सुंदर और प्रदूषण मुक्त भी रहेगा।

यहां के आस-पड़ोस के लोग इन पेड़ पौधों का अधिक से अधिक ध्यान रखेंगे। आशा करती/करता हूं कि‚ आप मेरे पत्र व सुझाव से सहमत होंगे। और इस समस्या की ओर अवश्य ध्यान देंगे।
धन्यवाद सहित
प्रार्थी
अंश कार्की

Leave a Reply