छोटी बहन के जन्मदिवस समारोह पर अपने मित्र को आमंत्रित करते हुए पत्र लिखिए।

Choti behan ke janmadivas samaroh par apne mitra ko aamantrit karte hue patra likhiye.

सी-289/ए‚

सोनिया विहार‚

नई दिल्ली।

दिनांक : 1–जुलाई–20XX

प्रिय मित्र आशिका‚

नमस्ते (हेलो),

17/जुलाई को मेरी प्यारी छोटी बहन (वंशिका) का जन्मदिन है और हम उसे धूम-धाम से मनाना चाहते हैं। मैं आपको उस खास अवसर पर आमंत्रित करना चाहती हूं।

हमारे घर दिनांक 17 कि शाम समय– 7:30 pm पर पहुंचें, जहां हम एक आनंदमय समारोह आयोजित करेंगे। मैने अपने बाकी मित्रों को भी बुलाया है , तुम नहीं आए तो आयोजन रखने का कोई मज़ा नहीं रहेगा क्योंकि तुम मेरे खास मित्र हो।

बहन के जन्मदिन में तुम्हारी उपस्थिति अत्यंत महत्वपूर्ण है और मुझे खुशी होगी जब मैं तुम्हे साथ में देखुंगी। यह हमारे लिए एक विशेष अवसर है और मैं उम्मीद करती हूं कि तुम इसे यादगार बनाओगे।

तुम्हारी सखी , तुम्हारी उपस्थिति कि प्रतीक्षा में ,

अमीषा

Leave a Reply