आस-पास की जलभराव की समस्या की शिकायत करते हुए नगर निगम अधिकारी को पत्र।

Jalbharav ki samasya ki shikayat karte hue nagar nigam adhikari ko patra.

D-184, लाल कुआं
नई दिल्ली,
दिनांक- 26 सितंबर

क्षेत्रीय अधिकारी,
नगर निगम,
बदरपुर

विषय– जल भराव की समस्या से संबंधित आवेदनपत्र,

महोदय,

सविनय निवेदन है कि पिछले कई दिनों से बदरपुर के समस्त नागरिक जल भराव की समस्या का सामना कर रहे हैं। इस जल भराव का प्रमुख कारण भ्रष्टाचार और हमारी सरकार की लापरवाही है।

इस क्षेत्र की सड़कों की बदहाल स्थिति को देखते हुए विधायक से अनुनय विनय कर सड़क का निर्माण करवाया गया‚ लेकिन घटिया सामग्री का इस्तेमाल होने के कारण बरसात के आते ही सड़कें पुनः जर्जर हो गईं। और रुक-रुक कर वर्षा होने कि वजह से सड़कें टूटने लगी और धीरे-धीरे गड्ढों में बदल गई।

इस कारण वाहनों की आवा-जाही में परेशानी हो रही है और लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। कुछ स्थानीय लोगों ने अपनी सुविधानुसार जगह-जगह मिट्टी डाल दी है‚ जिससे पानी बिल्कुल नहीं निकल पा रहा है और वहां छोटे-छोटे जलाशय बन गए हैं। इन्हीं कारणों से आम जनता को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है‚ कि विभागीय कर्मचारियों के माध्यम से इन गड्ढों को भरवाने का कष्ट करें और सड़क के पुन-र्निर्माण की मंजूरी दें, जिससे हमें अगले साल जल भराव की समस्या का सामना न करना पड़े। इसके लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे।

धन्यवाद सहित,
भवदीय

Leave a Reply