अपने, निकट के अस्पताल में आवश्यक उपकरणों और औषधियों के अभाव होने के कारण रोगियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या की ओर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करने के लिए किसी समाचार-पत्र मे संपादक को पत्र।

aspataal mein aavashyak upkaranon aur aushadhiyon ke abhav ke liye samachar-Patra mein sampadak ko Patra.

सेवा में,
संपादक,
हिंदुस्तान टाइम्स,
बहादुर शाह जफर मार्ग,
नई दिल्ली- 110002

विषय: अस्पताल में आवश्यक, उपकरणों और औषधियों के अभाव के लिए समाचार-पत्र में संपादक को पत्र।

श्रीमान जी,
आपका समाचार-पत्र आज की जनता की आवाज बनकर लोगों की समस्याओं का हल ढूँढने में अत्यंत सहायक सिद्ध हो रहा है। और मैं आपके समाचार पत्र के माध्यम से अस्पतालों में उत्पन्न हों रही उपकरणों की कमी और औषधियों के अभाव के कारण उत्पन्न हुई विकट स्थिति की ओर आपके समस्त पाठकों, अधिकारियों व विभाग का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूँ।

मैं बदरपुर का स्थाई निवासी हूं। हमारे यहां सरकारी अस्पताल में सुविधा नाम मात्र की है। यहां स्थानीय अस्पताल केवल दो ही है। जिसमें से एक ज्यादा समय बंद ही रहता है। इतनी कम सुविधा के कारण मरीज छोटी-छोटी आवश्यकताओं के लिए मोटी रकम खर्च करने पर बाध्य हैं। सुविधाओं की कमी के कारण अस्पताल के कर्मचारी व डॉक्टर मरीजों का इलाज ठीक प्रकार से नहीं कर पाते हैं।

अस्पतालों में सही उपकरण उपलब्ध न होने के कारण मरीजों को अस्पताल के बाहर पैसा खर्च करके जांच करवानी पड़ती है। अस्पताल प्रशासन को कई बार चिट्ठी लिखकर उपकरणों व औषधियों को उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखा, किंतु उन्होंने भी हमारे निवेदन पर ध्यान नहीं दिया।

अतः मैं और बदरपुर के निवासी आपसे निवेदन करते हैं‚ कि यथाशीघ्र अस्पताल में आवश्यक उपकरण और औषधियों की पूर्ति करें‚ जिससे स्थानीय लोगों को सहूलियत हो सके और अनावश्यक खर्चों से लोग बच सकें।

धन्यवाद,

प्रार्थी
मदन सिंह



yek

Leave a Reply