हाल ही में आपने पढ़ाई में किसी बच्ची की मदद की थी। वह बच्ची परीक्षा में अच्छे अंको से उत्तीर्ण हो गई। अपने इस सुखद अहसास को पत्र में लिखकर अपने मित्र को बताइए।

Hal hi mein Aapne padhai mein kisi bacchi ki madad ki thi. vah bacchi Pariksha mein acche anko se uttarin ho gai. Apne es sukhad ehsas ko Patra mein likhkar Apne Mitra ko bataiye.

6/70 बी, तारा अपार्टमेंट,

नई दिल्ली।

दिनांक– 7/8/2021

प्रिय मित्र अनुष्का

सप्रेम नमस्ते।

मैं इस पत्र के माध्यम से अपने एक सुखद अहसास को तुम्हारे साथ साझा करना चाहती हूं। यह एक बहुत ही आनंददायक अनुभव है।

गत वर्ष की बात है। मेरे पड़ोस में एक गरीब महिला है। उसकी बच्ची आठवीं कक्षा में पढ़ती थी। प्रारंभ में वह पढ़ाई से जी चुराती थी। इसका कारण यह था कि वह गणित और विज्ञान विषयों में कमजोर थी। आजकल वैसे भी यह दो विषयों में बहुत लोगों को कमजोरी होती है। उसे ये विषय समझ ही नहीं आते थे। इसी कारण उसे रोजाना स्कूल से डांट पड़ती थी और वह स्कूल जाने से कतराती थी।

एक दिन उसकी मां मेरे पास आई और अपनी बेटी की समस्या बताने लगी। मैंने उसकी रोजाना एक घंटे की पढ़ाने की जिम्मेदारी ली। फिर उसका मन पढ़ने में लगने लगा। उसकी वार्षिक परीक्षा हुई और 70% अंक लेकर उत्तीर्ण हुई। अत: ये सुनकर मुझे बहुत खुशी हुई। मैं प्रसन्नता से खुश होकर उछलने–कूदने लगी, क्योंकि आखिर मेरी मेहनत रंग लाई।

सबसे बड़ी खुशी मुझे इस बात से हुई कि मैंने जो सीखा वह दूसरों को भी सिखाया। और आखिर में मैं इस परीक्षा में सफल हो गई। मेरे लिए भी यह एक परीक्षा से कम नहीं था।

तुम्हारी प्रिय मित्र

शिवानी

1 thought on “हाल ही में आपने पढ़ाई में किसी बच्ची की मदद की थी। वह बच्ची परीक्षा में अच्छे अंको से उत्तीर्ण हो गई। अपने इस सुखद अहसास को पत्र में लिखकर अपने मित्र को बताइए।”

Leave a Reply