गली-मोहल्ले की सड़कों और नालियों की नियमित रूप से समुचित सफाई न होने की शिकायत करते हुए नगरपालिका के अध्यक्ष को पत्र।

gali mohalle ki sadkon aur naliyon ki safai ke sambandh main nagar palika ke adhyaksh ko patra.

30 सितंबर 2021,

सेवा में‚

श्रीमान नगर प्रबंधक अधिकारी जी‚

दक्षिण नगर निगम‚

नई दिल्ली- 110044

विषय – गली-मोहल्ले की सड़कों और नालियों की सफाई के संबंध में नगरपालिका के अध्यक्ष को पत्र।

महोदय‚

मैं इस पत्र के माध्यम से आपका ध्यान हमारे मोहल्ले की सफाई की तरफ आकर्षित करना चाहता हूं। मैं बदरपुर के स्टेशन रोड का रहने वाला हूं। इस पत्र के माध्यम से आपका ध्यान मोहल्ले में सफाई संबंधी दुर्व्यवस्था की ओर खींचना चाहता हूं। हमारे क्षेत्र में सफाई की स्थिति बेहद खराब है और इस बात का मुझे बहुत खेद है।

सड़क के किनारे गंदगी का ढेर जमा हैं। सफाई कर्मी कभी-कभार ही आते हैं। हर जगह नालियां बंद हैं। जिसके कारण गंदा पानी सड़क पर फैल जाता है , फिर उसमें मच्छर पनपने लगते हैं। इसके कारण बुखार , मलेरिया आदि बीमारियां होने का खतरा बना हुआ है।

कूड़ा-कचरा के उठाव ना होने के कारण सड़कों पर सड़ता रहता है , और बदबू आती है। दूषित और दुर्गन्ध-पूर्ण वातावरण के कारण सड़क से गुजरना भी मुश्किल हो गया है।

अंततः आपसे विनती है कि ‚ हमारे क्षेत्र का निरीक्षण कर नियमित सफाई की व्यवस्था के लिए उचित कार्यवाही करें और इस समस्या से छुटकारा दिलाए।

धन्यवाद सहित

निवासीगण

शहर ______

राज्य _______

दिनांक ________

More articles

Leave a Reply