आर्थिक सहायता माँगते हुए अपने प्राचार्य को एक आवेदन पत्र लिखिए।

Arthik Sahayta ke liye Principal ko Patra

सेवा में,

प्रधानाचार्य जी,

न्यू रॉकलैंड पब्लिक स्कूल,

लाल कुआं, नई दिल्ली-110044।

विषय– आर्थिक सहायता हेतु प्रार्थना–पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय की दसवीं (डी) कक्षा की विद्यार्थी हूं। इस पत्र के माध्यम से मैं आपसे आर्थिक सहायता के लिए प्रार्थना कर रही हूं।

मेरे पिताजी एक साधारण दुकानदार हैं। पिछले दिनों सीलिंग के कारण उनकी दुकान सील कर दी गई है। मानसिक तनाव में वे एक दुर्घटना में अपनी टांग भी तुड़वा बैठे। अब वे एक मास से बिस्तर पर पड़े हैं। घर में कमाने वाला अन्य कोई सदस्य नहीं है। घर के पूरे खर्च तथा दवाइयों के खर्च ने हमारे परिवार को आर्थिक संकट में फंसा रखा है। 

घर के खर्च और दवाइयों के खर्च को जुटा पाना बहुत मुश्किल हो रहा है। घर की आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब है। कभी-भी घर में पूरा भरा हुआ सामान नहीं रहता है, कभी कुछ न कुछ खत्म ही रहता है।

आपसे विनम्र प्रार्थना करती हूं, कि आप मुझे आर्थिक सहायता प्रदान करें। जिससे मैं अपने घर के और दवाइयों का खर्च पूरा कर सकूं।

सधन्यवाद,

आपकी आज्ञाकारी शिष्या

शिवानी

कक्षा– दसवीं (डी)

अनुक्रमांक– 20

Leave a Reply

%d bloggers like this: