पाठ :  विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों के लिए  शारीरिक शिक्षा एवं खेल (शारीरिक शिक्षा) MCQ for class 11

NCERT solutions for class 11 (Physical education) Chapter- 4 Visesh avyshkta wale bacchon ke liye sharirik shiksha evam khel MCQ Questions

Question: 1 पिछली शताब्दी में असमर्थ विद्यार्थियों की विशेष शिक्षा हेतु अनुकूलित शिक्षा के अलावा निम्न में से और कौन-सा नाम सुझाया गया है?

(a) उपचारात्मक शारीरिक शिक्षा
(b) शारीरिक चिकित्सा
(c) सुधारात्मक शिक्षा
(d) उपरोक्त सभी

Answer : (d) उपरोक्त सभी।

Question: 2 असमर्थ विद्यार्थियों की विशेष शिक्षा हेतु निम्न में से सबसे अधिक स्वीकार्य शब्द कौन-सा है?

(a) समावेशी शारीरिक शिक्षा
(b) अनुकूलित शारीरिक शिक्षा
(c) विकासात्मक शारीरिक शिक्षा
(d) उपचारात्मक शारीरिक शिक्षा

Answer : (b) अनुकूलित शारीरिक शिक्षा।

Question: 3 निम्न में से कौन-सा अनुकूलित शारीरिक शिक्षा का सिद्धांत नहीं है?

(a) रुचि अनुसार कार्यक्रम
(b) शैक्षिक युक्तियों की विविधता
(c) आवश्यकतानुसार नियमों से संशोधन
(d) दाखिल की नीति के परिवर्तन

Answer : (d) दाखिल की नीति के परिवर्तन।

Question: 4भारत में स्पेशल ओलम्पिक की शुरुआत कब हुई?

(a) 2001
(b) 1987
(c) 1947
(d) 1896

Answer : (b) 1987

Question: 5 स्पेशल ओलम्पिक भारत किसके तत्वाधान में चलाया जाता है ?

(a) अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति
(b) भारतीय ओलम्पिक संघ
(c) स्पेशल ओलम्पिक अंतर्राष्ट्रीय संघ
(d) बी० सी० सी० आई

Answer : (c) स्पेशल ओलम्पिक अंतर्राष्ट्रीय संघ।

Question: 6 भारत में कब स्पेशल ओलम्पिक इण्डिया का नाम बदलकर ‘स्पेशल ओलम्पिक भारत’ कर दिया गया?

(a) 1975
(b) 2000
(c) 2001
(d) 1951

Answer : (c) 2001

Question: 7 ‘मुझे जीतने दो लेकिन यदि मैं जीत नहीं सकता तो मुझे प्रयास में बहादुर या वीर होने दो’ निम्न में से यह शपथ किस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों द्वारा ली जाती है?

(a) पैरालिंपिक
(b) डीफलिंपिक्स
(c) विशेष ओलम्पिक भारत
(d) ग्रीष्म ओलम्पिक

Answer : (c) विशेष।

Question: 8 पैरालिम्पिक शब्द की उत्पत्ति ग्रीक भाषा के शब्द ‘पैरा’ से हुई है जिसका अर्थ होता है _________।

(a) भिन्न
(b) समरूप
(c) विशेष
(d) विलक्षण

Answer : (b) समरूप।

Question: 9 पैरालिम्पिक खेलों का ‘जनक’ किसे माना जाता है?

(a) डॉ॰ लुडविक गटमैन
(b) जॉर्ज आइजर
(c) पियरेडी कुबरटी
(d) जैक्स रोगे

Answer : (a) डॉ॰ लुडविक गटमैन।

Question: 10 पैरालिम्पिक खेल के झण्डे में किन्हीं रंगों को मुख्य रूप से स्थान दिया गया है?

(a) लाल , नीला और पीला
(b) लाल , नीला और हरा
(c) नीला , पीला और गुलाबी
(d) हरा , काला और पीला

Answer : (b) लाल , नीला और हरा।

Question: 11 डेफलिंपिक्स किस अंतर्राष्ट्रीय खेल समिति द्वारा आयोजित किया जाता है?

(a) स्पेशल ओलम्पिक अंतर्राष्ट्रीय संघ
(b) अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक संघ
(c) अंतर्राष्ट्रीय पैरालिम्पिक समिति
(d) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

Answer : (b) अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक संघ।

Question: 12 अंतर्राष्ट्रीय पैरालिम्पिक समिति का गठन कब हुआ?

(a) 22 दिसंबर 1989
(b) 22 सितंबर 1989
(c) 22 सितंबर 1999
(d) 25 दिसंबर 1989

Answer : (b) 22 सितंबर 1989

Question: 13  शिक्षा में समावेश का क्या अर्थ है?

(a) व्यक्तिगत विशिष्टता से युक्त
(b) असमर्थता युक्त बच्चों हेतु
(c) सामान्य बच्चों को विशेष शैक्षिक आवश्यकताओं वाले बच्चों के साथ शिक्षित करना
(d) सामान्य बच्चों का शिक्षण

Answer : (c) सामान्य बच्चों को विशेष शैक्षिक आवश्यकताओं वाले बच्चों के साथ शिक्षित करना।

Question: 14 गति में आत्मा किस ओलम्पिक प्रतियोगिता का उद्देश्य है?

(a) विशेष ओलम्पिक भारत
(b) डीफलिंपिक्स
(c) पैरालिम्पिक
(d) ग्रीष्म ओलम्पिक

Answer : (c) पैरालिम्पिक।

Question: 15 प्राचीन ओलम्पिक खेलों का सूत्रधार कौन सा देश है?

(a) यूनान ( ग्रीस)
(b) भारत
(c) इंग्लैण्ड
(d) अमरीका

Answer : (a) यूनान ( ग्रीस)।

Question: 16 ग्रीष्म ओलम्पिक खेलों का उद्देश्य क्या है?

(a) विश्व में शारीरिक शिक्षा और खेलों का विस्तार
(c) अंतर्राष्ट्रीय समझ-बूझ और शांति को बढ़ावा देना
(b) खेलों के विभिन्न निष्पादन के स्तर को उठाना
(d) उपरोक्त सभी

Answer : (d) उपरोक्त सभी।

Question: 17 ओलम्पिक ध्वज का अंकित चिन्ह जिसे ओलम्पिक चिन्ह कहते है?

(a) पाँच उड़ते हुए कबूतर
(b) आपस में गुथे हुए पाँच छल्ले
(c) संसार के पाँच महाद्वीपों का चित्र
(d) मशाल लिए खिलाड़ी का चित्र

Answer : (b) आपस में गुथे हुए पाँच छल्ले।

Question: 18 ओलम्पिक खेलों के उद्घाटन हेतु ओलम्पिक मशाल को कहाँ से प्रज्जवलित करके लाया जाता है?

(a) ओलम्पिया नगरी
(b) फ्रांस
(c) सेट लुई
(d) नॉर्वे

Answer : (a) ओलम्पिया नगरी।

Question: 19 विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों के लिए किस शब्द का प्रयोग किया जाता है?

(a) विकलांग
(b) दिव्यांग
(c) भिन्न क्षमतायुक्त
(d) उपरोक्त सभी

Answer : (b) दिव्यांग।

Question: 20 बंदूक और सीटी का प्रयोग कौन से खेलों में नहीं किया जाता है?

(a) कॉमनवेल्थ खेल
(b) पैरालिंपिक
(c) डेफलिपिक
(d) विशेष ओलम्पिक भारत

Answer : (c) डेफलिपिक।

Question: 21 एक बॉक चिकित्सक विशेष जरुरत वाले बच्चे की किस क्रिया में मदद करता है?

(a) सबरने में
(b) पोषण
(c) गति क्रियाओं को बढ़ाना
(d) खेलने में

Answer : (b) पोषण।

Question: 22 विशेष जरुरत वाले बच्चे के साथ व्यवहार करने वाला शिक्षक कौन है?

(a) प्राधानाचार्य
(b) विशेष शिक्षक
(c) शारीरिक शिक्षा के शिक्षक (PET)
(d) भौतिक चिकित्सक

Answer : (b) विशेष शिक्षक।

Question: 23 कॉकलीयर इम्प्लांट  किन खेलों में प्रयोग नहीं कर सकते?

(a) विशेष ओलम्पिक भारत
(b) एशियाई खेल
(c) डेफलिंपिक्स
(d) आधुनिक ओलम्पिक खेल

Answer : (c) डेफलिंपिक्स।

Question: 24 समावेश की आवश्यकता क्या है?

(a) गामक कौशलों में वृद्धि के लिए
(b) शैक्षिक प्रदर्शन बढ़ाने के लिए
(c) विशेष जरुरत वाले बच्चे के सामाजिक विकास के लिए
(d) उपरोक्त सभी

Answer : (d) उपरोक्त सभी।

Question: 25 पैरालिंपिक खेलों का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(a) न्यूयॉर्क
(b) डेनमार्क
(c) पेरिस
(d) जर्मनी

Answer : (d) जर्मनी।

Question: 26 भारतीय पैरालंपिक संघ की स्थापना कब और किसने की थी?

(a) 1993 नरेंद्र मोदी
(b) 1992. एम. महादेव
(c ) 1987. आर. पीचरण
(d) 3000 टी. कृष्णा

Answer : (b) 1992. एम. महादेव।

More

Leave a Reply