अध्याय : 4 गूंगे (Antra) प्रश्न और उत्तर Hindi Class 11

Get comprehensive NCERT Solutions for Class 11 Hindi (Antra) Chapter 4 “Gunge.” Ace your studies with detailed answers to the challenging questions in this chapter. These solutions provide a deep understanding of the themes and concepts, helping you excel in your exams. Whether it’s comprehension or critical analysis, the NCERT Solutions ensure you grasp every aspect of the chapter effectively. Elevate your learning with accurate and easy-to-follow explanations.

NCERT Solution for Class 11 Hindi (Antra) Chapter – 4 Gunge Questions and Answers

प्रश्न-अभ्यास

Page no – 51

Question: 1 गूंगे ने अपने स्वाभिमानी होने का परिचय किस प्रकार दिया?

Answer:

गूंगे ने अपने स्वाभिमानी होने का परिचय निम्नलिखित तरीकों से दिया:-

1. सबसे पहले गूंगे ने अपने छाती पर हाथ मारकर इशारे में बताया कि उसने कभी-भी , हाथ फैलाकर किसी से भीख नहीं मांगी।

2. और इशारों में कहां कि मैं भीख नहीं लेता। उसने अपनी बाजुओं पर हाथ रखकर इशारा ने कहा  कि मैं अपनी मेहनत की कमाई खाता है। उसने पेट बजाकर दिखाया की इस पेट के लिए वह मेहनत भी करता है।

Question: 2 ‘मनुष्य की करुणा की भावना उसके भीतर गूंगेपन की प्रतिच्छाया है।’ कहानी के इस कथन को वर्तमान सामाजिक परिवेश के संदर्भ में स्पष्ट कीजिए।

Answer:

लेखक ‘रांगेय राघव’ जी का ‘मनुष्य के करुणा की भावना उसके भीतर गूंगेपन की प्रतिच्छाया है’ से यह कहना है कि जब भी हम वर्तमान में सामाजिक आवरण में किसी स्थिति के प्रसंग में प्रदर्शन नहीं दे पाते हैं तो तब हम करुणा की मनोवृति या भाव स्पष्ट करते हैं। अतः कहने का मतलब यह है कि हमारे मौन (चुप) रहने से करुणा की भावना जन्म लेती है।

Question: 3 ‘नाली का कीड़ा! ‘एक छत उठाकर सिर पर रख दी’ फिर भी मन नहीं भरा।’- चमेली का यह कथन किस संदर्भ में कहा गया है और इसके माध्यम से उसके किन मनोभावों का पता चलता है?

Answer:

चमेली ने यह कथन- ‘नाली का कीड़ा! ‘एक छत उठाकर सिर पर रख दी’ फिर भी मन नहीं भरा’, इसने कहा है क्योंकि चमेली ने दया खाकर गूंगे को अपने घर में रहने की जगह तो दे दी थी परंतु गूंगे को एक घर छोड़कर दूसरे घर में जाने की आदत थी , इसलिए वह चमेली के घर को भी छोड़कर भाग गया था।

और इसी के जरिए चमेली के मन में उत्पन्न क्रोध का पता चलता है

Question: 4 यदि बसंता गूंगा होता तो आपकी दृष्टि में चमेली का व्यवहार उसके प्रति कैसा होता?

Answer:

नहीं। यदि बसंता गूंगा होता तो चमेली का व्यवहार उसके प्रति वैसा नहीं होता जैसा व्यवहार गूंगे के प्रति था। ऐसा इसलिए क्योंकि बसंता उसका पुत्र है तथा गूंगा कोई पराया बच्चा जिसे चमेली जानती तक नहीं थी।

यही कारण है कि चमेली ने बहुत बार गूंगे को डांट फटकार भी लगाई थीं।

यही नहीं एक बार तो चमेली ने गूंगे को चिमटे से पीठ पर वार भी किया था।

और उसे घर से भी निकाल दिया था।

अर्थात- चमेली गूंगे के प्रति दया भाव तो अवश्य रखती लेकिन उसमें ममता का भाव नहीं होता।

Question: 5

‘उसकी आंखों में पानी भरा था। जैसे उसमें एक शिकायत थी‚ पक्षपात के प्रति तिरस्कार था।’ क्यों?

Answer:

ऐसा इसलिए था क्योंकि :

एक बार चमेली के बेटे ‘बसंता’ ने गूंगे को एक थप्पड़ जड़ दिया , जिसके बाद गूंगे ने भी उसे मारने के लिए हाथ उठाया लेकिन फिर वह रुक गया। चमेली के आते ही उसके पुत्र बसंता ने झूठ बोल दिया कि , गूंगे ने उस पर हाथ उठाया है, इसके विपरीत गूंगा भी चमेली से शिकायत करता है , लेकिन चमेली पुत्र मोह में आकर अपने पुत्र बसंता को नहीं डांटती उल्टा गूंगे को मारने के लिए आगे बढ़ती है। यह देखकर उसे बहुत दुख हुआ। गूंगे की आंखों में जैसे बाढ़ आ गई थी।

फिर जब बाद में चमेली , गूंगे को खाना देने आती है , तब देखने को मिलता है कि गूंगा बिलक-बिलक कर रो रहा था। अतः जिससे हमें यह है पता चलता है की गूंगे के मन में बसंता के बर्ताव को लेकर चमेली से शिकायत थी।

Question: 6

‘गूंगा दया या सहानुभूति नहीं‚ अधिकार चाहता था – सिद्ध कीजिए।

Answer:

1. गूंगा बहुत घमंडी था। और इस तरह का घमंड सभी में होना चाहिए।

2. उसे मांग कर खाना बिल्कुल अच्छा नहीं लगता था , उसकी आदत थी कि वह हमेशा ही अपनी मेहनत का खाए ना की भीख मांग कर।

3. गूंगा हर तरह के काम , अपना पेट पालने के लिए कर लेता था। वह घरों में नौकर भी रहता था , लेकिन उसकी एक आदत हर घर में से कुछ दिनों बाद भाग जाने की थी।

4. ऐसा इसलिए था क्योंकि जब भी उसे ऐसा लगता कि उसके साथ अन्याय या भेद-भाव हो रहा है , तो वह उस घर को छोड़कर भाग जाता था।

5. इसी तरह जब वह अपने बुआ-फूफा के पास रह रहा था , तो वहां से भी वह भाग गया। उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उसे अपने बुआ-फूफा के घर अपना उपहास तथा मार-पीट नहीं सहनी थी।

अतः यहां यह पता चलता है कि गूंगे को किसी असहाय व्यक्ति या दया का पात्र नहीं बना था। उसे इस समाज का नागरिक होने का सामान अधिकार चाहिए था किसी प्रकार की सहानुभूति नहीं।

Question: 7

‘गूंगे’ कहानी पढ़कर आपके मन में कौन से भाव उत्पन्न होते है और क्यों?

Answer:

गूंगे कहानी को पढ़कर हमारे मन में यह भाव उत्पन्न होते हैं , कि :-

1. हमे विकलांग लोगों के प्रति संवेदनशील का व्यवहार करना चाहिए

2. और उनका उपहास ना उड़ा कर उनकी मदद करनी चाहिए।

3. हमें विकलांग लोगों को यह महसूस नहीं करवाना चाहिए कि वह इस समाज का हिस्सा नहीं , बल्कि विकलांग व असहाय है क्योंकि वह भी इंसान हैं।

4. उनके स्वाभिमान की भी रक्षा होनी चाहिए।

5. उन्हें दया और सहानुभूति नहीं बल्कि अधिकार चाहिए। जो कि उनका हक है।

Question: 8

कहानी का शीर्षक ‘गूंगे’ है जबकि कहानी में एक ही गूंगा पात्र है। इसके माध्यम से लेखक ने समाज की किस प्रवृत्ति की ओर संकेत किया है?

Answer:

ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि लेखक “रांगेय राघव” यह बताना चाहते हैं कि इस कहानी में गूंगे शब्द लेखक ने उन सभी व्यक्तियों के लिए  किया है जो देखते , सुनते हुए भी प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करते , जो गूंगा है उसके लिए नहीं। ऐसे विकलांगों के प्रति व्याप्त संवेदनहीनता को रेखांकित किया गया है , इसलिए कहानी का शीर्षक गूंगे पूर्णतया सार्थक है।

Question: 9 यदि ‘स्किल इंडिया’ जैसा कोई कार्यक्रम होता तो क्या गूँगे को दया या सहानुभूति का पात्र बनना पड़ता

Answer:

बिल्कुल नहीं। यदि ‘स्किल इंडिया’ जैसा कोई कार्यक्रम होता तो गूँगे को दया या सहानुभूति का पात्र बिल्कुल भी नहीं बनना पड़ता क्योंकि तब वह ‘स्किल इंडिया’ कार्यक्रम के दौरान अपनी गूँगे वाली भाषा को हाथ के इशारों से व्यक्त करने की स्किल सीख जाता और इसी कार्यक्रम के तहत उसकी पढ़ाई भी होती अतः बड़े होकर उसे कोई काम भी सीखने को मिलता तथा उसे कमाने व खाने के लिए अवराओं के तरह यूं गली–गली न भटकना पड़ता।

Question: 10 निम्नलिखित गद्यांशों की संदर्भ सहित व्याख्या कीजिए –

(क) करुणा ने सबको …………………………….जी जान से लड़ रहा हो ।

Answer: 

प्रसंग –  इन पंक्तियों में प्रस्तुत किया गया है कि यह रचना ‘गूँगे’ के लेखक रांगेय राघव द्वारा लिखी गई है। इस कथा में चमेली की गली में एक गूँगा बच्चा आता है। वह गली की महिलाओं को अपने अनुभवों की सूचना देने के लिए अपने आवाज़ के माध्यम से प्रयास करता है, और उनके अनुभवों को संकेतों में बयां करता है, जिससे लोगों में उसके प्रति करुणा की भावना उत्पन्न होती है।

व्याख्या – इस व्याख्यान में दर्शाया गया है कि गूँगा बच्चा लोगों को अपनी बात बताने का प्रयास कर रहा है, लेकिन उसकी आवाज़ में विकृति होने के कारण वह बोल नहीं पाता। उसके सभी प्रयास हाथों हाथ रह जाते हैं। उसके मुख से केवल कठोर और कर्कश ध्वनियाँ आती हैं, जिसके अलावा कुछ भी नहीं। जब उसे देखने वाली महिलाएं उसके अनुभवों की दिशा में धैर्य से भरपूर होती हैं, वे उसके प्रति दया से भर उठती हैं।

(ख) वह लौटकर चूल्हे पर …………………………………………आदमी गुलाम हो जाता है।

Answer:

प्रसंग – प्रस्तुत पंक्तियाँ ‘गूँगे’ रचना से ली गई है, जो कि रांगेय राघव द्वारा लिखी गई है। इस गद्यांश में चमेली गूँगे के विषय में विचार कर रही है।

व्याख्या – चमेली खाना बनाने के लिए वापस आती है। उसका मनन गूँगे की स्थिति पर होता है। उसका ध्यान चूल्हे की आग पर जाता है। वह सोचती है कि खाना बनाने की इस प्रक्रिया से ही पेट की भूख को मिटाने का योग्यता मिलती है। खाना उस आग को समाप्त करता है, जो पेट में भूख के रूप में उपस्थित होती है। इसी भूख जैसी आग के कारण एक व्यक्ति दूसरे के अधीन होने को स्वीकार करता है। यदि ऐसी आग न होती, तो एक व्यक्ति दूसरे की गुलामी को कभी स्वीकार नहीं करता। यह आग एक व्यक्ति की कमजोरी को प्रकट कर उसे झुकने पर मजबूर कर देती है।

(ग) और फिर कौन ……………………………………ज़िंदगी बिताए ।

Answer:

प्रसंग – प्रस्तुत पंक्तियाँ रांगेय राघव द्वारा लिखित रचना ‘गूँगे’ से ली गई है। इस पंक्ति में चमेली गूंगे के विषय में विचार कर रही है। बसंता ने गूँगे पर चोरी का आरोप लगाया है। चमेली जब पूछती है, तो वह कुछ नहीं कह पाता है। चमेली ऐसे ही चली जाती है।

व्याख्या – जब गूँगा अपनी बात का उत्तर नहीं दे पाता, तो चमेली सोचती है कि यह वाक्य मेरे लिए नहीं है। उसे लगता है कि मुझे इस पर सोचने की कोई आवश्यकता नहीं है। यदि वह हमारे साथ रहना चाहता है, तो उसे हमारी गतिविधियों के साथ मेल करना होगा। इस तरह चमेली का सोचना है कि अन्यथा वह दूसरों के झूठे आरोपों के बजाय अपने आत्मविश्वास को खो देगा, जैसे कि कुत्ते अपने आकर्षण के चक्कर में कुछ भी खा जाते हैं।

(घ) और ये गूँगे …………………………………………………क्योंकि वे असमर्थ हैं?

Answer: 

प्रसंग- प्रस्तुत पंक्तियाँ रांगेय राघव द्वारा लिखित रचना ‘गूँगे’ से ली गई है। इस पंक्ति में चमेली गूँगे के विषय में विचार कर रही है।

व्याख्या – जब सड़क के लड़के गूंगे का सिर फाड़ देते हैं और वह खून में लथपथ चमेली की दहलीज़ पर सिर रखकर कुत्ते की तरह चिल्ला रहा था, तो उसकी सहायता के लिए कोई नहीं आता। तब चमेली सोचती है कि केवल वही गूंगा नहीं है जो समाज से इस प्रकार की उपेक्षा का सामना कर रहा है। इस प्रकार के गूंगे पूरे संसार में विद्यमान हैं जो अपने विचारों को व्यक्त करने में असमर्थ हैं। उनके पास कहने के लिए बहुत कुछ होता है, परन्तु अपनी अशक्ति के कारण वे कह नहीं पाते हैं।

Question: 11 निम्नलिखित पंक्तियों का आशय स्पष्ट कीजिए

(क) कैसी यातना है कि वह अपने हृदय को उगल देना चाहता है, किंतु उगल नहीं पाता।

Answer:

गूँगा अपने मानो की भावनाओं , बातों को शब्दों के जरिए व्यक्त करना चाहता है, लेकिन उसके पास यह क्षमता नहीं होती है। उसकी यही कमजोरी दर्द बनकर उसे लगातार परेशान करती रहती है।

(ख) जैसे मंदिर की मूर्ति कोई उत्तर नहीं देती, वैसे ही उसने भी कुछ नहीं कहा।

Answer:

मंदिर की मूर्ति पत्थर की बनावट होने के कारण कोई उत्तर नहीं देती इसी तरह गूँगा अपने गूँगेपन और बहरेपन के कारण कोई भी उत्तर देने में  असमर्थ था।

Gunge Extra Questions

Question: 1 चमेली को गूंगे ने अपने बारे में क्या क्या बताया और कैसे?

Answer:

गूंगे ने चमेली को अपने बारे में बताया कि बचपन में जब गूंगे का पिता मर गया तो उसकी मां भी उसे छोड़कर चली गई थी। गूंगा यह भी बताता है कि बचपन में किसी ने गला साफ करने की कोशिश में उसके काकल को ही काट दिया था। फिर वह इशारों में यह भी कहता है कि वह कभी मांग कर नहीं खाता , वह हमेशा अपनी मेहनत का कमाता और खाता है। किसी की भीख नहीं लेता।

गूंगे के माता पिता के मरने व चले जाने के बाद उसे उसके बुआ-फूफा ने पाला। वह उसे बहुत मारते-पीटते थे और वह चाहते थे कि गूंगा बाजार में पल्लेदारी करके पैसा लाकर उन्हें दें इसलिए वह अब वहां वापस भी नहीं जाना चाहता था।

Question: 2 गूंगे की कर्कश काँय-काँय और अस्फुट ध्वनियों को सुनकर चमेली ने पहली बार क्या अनुभव किया?

Answer:

गूंगे की कर्कश काँय-काँय और अस्फुट ध्वनियों को सुनकर चमेली ने पहली बार अनुभव किया कि , अगर गले में कंकाल ज़रा सा भी खराब हो तो व्यक्ति कि स्थिति बिल्कुल असहाय हो जाती है और वह अपने मन की इच्छाओं को प्रकट करना तो चाहता है , लेकिन वह बोल ही नहीं पाता है।

Leave a Reply