मित्र के जन्मदिन पर शुभकामना पत्र।

Mitra ke janmadin par shubhkamna Patra.

D- 07/C गली नंबर 11

उत्तम नगर

नई दिल्ली 110044

दिनांक – 12 जून 2022

प्रिय मित्र , अशमायू

लगभग 8 साल पहले जब हम एक-दूसरे से मिले थे तब बहुत सी बातों के बाद हमने अपने-अपने जन्मदिन का उल्लेख किया था।

अब तुम मुझे याद दिलाओ इससे पहले मैं बता दूं कि इस मास 18 जून को तुम्हारा जन्मदिन है। मुझे पूर्णतया याद है और तुम्हें यह जानकर खुशी होगी की तुम्हारे निमंत्रण पत्र भेजने से पहले मैं तुम्हें तुम्हारे जन्मदिन का शुभकामना पत्र भेज रहा हूं।

हम दोनों साथ ही बड़े हुए इसलिए मैं जानता हूं कि तुम्हे इस साल 18 वर्ष लगेगा। तुम्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मैं भी अगले महीने 18 मे लग पड़ूंगा।

मैं परमपिता व परमात्मा से प्रार्थना करता हूं कि वह तुम्हें हमेशा स्वस्थ , सुखी एवं दीर्घायु बनाएं। और किसी चीज की कमी ना होने दें।

मैं माफी चाहता हूं क्योंकि माता जी की अस्वस्थता के कारण मैं स्वयं तो उपस्थित नहीं हो पाऊंगा लेकिन मैं अपने प्रेम का प्रतीक एक उपहार भिजवा रहा हूं। जिसे देखकर तुम बहुत प्रसन्न हो जाओगे। यदि मैं वहां आ पाता तो हम बहुत सी बातें और मस्ती करते। पर तुम उदास मत होना मैं वादा करता हूं की अगले साल हम साथ में जन्मदिन मनाएंगे। और हां मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं। अपना और अपने परिवार का ध्यान रखना।

आशा है कि वह उपहार तुम्हें पसंद आएगा। अपना उत्तर पत्र द्वारा जरूर बताना। मैं तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा। और तुम्हारा जन्मदिन कैसा गया यह भी बताना।

एक बार पुनः जन्मदिन की हार्दिक बधाई। अंकल आंटी को मेरा नमस्ते और तुम्हारी छोटी बहन को मेरा ढेर सारा प्यार।

तुम्हारा अभिन्न मित्र

अशं

More

Leave a Reply