अपने प्रधानाध्यापक को एक आवेदन पत्र लिखिए जिसमें उनसे अनुपस्थिति की छुट्टी देने का अनुरोध किया गया हो।

Apne pradhanadhyapak ko ek aavedan patr likhiye jisme unse anupsthiti ki chhutti Dene ka anurodh Kiya gaya ho.

सेवा मे,

श्री प्राचार्याजी,

दिल्ली पिब्लिक स्कूल

नई दिल्ली

23 अप्रैल 20…..

महोदया,

सविनय निवेदन यह है कि , मैं आपके विद्यालय का 10th-B का छात्र हूं। मुझे मेरे डॉक्टर ने अपने नेत्र दिखाने व रोग का पता लगाने के लिए बुलाया है इसलिए मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया मुझे 24 अप्रैल को मेरे नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जे.पी.श्रम से मिलने के लिए अनुपस्थिति की छुट्टी देने की कृपा करें।

मैंने देखा कि अगले दिन कुछ लोगों ने मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन बनाया था , मैं भी वह बनवा कर आपको प्रमाण के तौर पर दे दूंगा।

कृपया मेरा आवेदन पत्र स्वीकार करके मुझे अवकाश देने की कृपया करें। मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा।

सह धन्यवाद

आपका विश्वासपात्र।

नाम : राजेश खन्ना

कक्षा : 10 th – B

अनुक्रमांक : 35

फोन नंबर : 99904xxxyx

दिनांक : 23-4-20…

More

Leave a Reply