Aapke ilake mein Dak Vitran vyavastha theek na hone ke Karan dakpal ko iski Shikayat karte hue Patra.
For class 9 – 12

सेवा में,
डाकपाल महोदय,
मुख्य डाकघर
लाजपत नगर,
नई दिल्ली।
श्रीमान / मान्यवर,
विनम्र निवेदन यह है कि हमारे क्षेत्र का डाकिया अपना कार्य बहुत लापरवाही से करता है। वह प्रतिदिन डाक बांटने के स्थान पर 2-3 दिन में एक बार डाक बांटता है जिससे कई बार बिल आदि के जमा करने की तारीख निकल चुकी होती है। पिछले सप्ताह ही मुझे एक साक्षात्कार का पत्र 2 दिन देर से मिला।
वह डाक को इधर-उधर फैंक जाता है जबकि ज्यादातर निवासियों ने अपने घर के बाहर पत्र–पेटिका लगा रखी है। हमने उसे कई बार समझाने की कोशिश भी की लेकिन उसके कान में जूं तक नहीं रेंगती।
अंततः विवश होकर हमें यह पत्र लिखना पड़ा। आपसे विनम्र प्रार्थना है कि आप अपने डाक को सही ढंग से कार्य करने को प्रेरित करें।
धन्यवाद सहित
भवदीय
सतीश कुमार
D-07/A लाजपत नगर दिल्ली
दिनांक – 27 अप्रैल 202….
1 thought on “अपने इलाके में डाक वितरण व्यवस्था ठीक न होने के कारण डाकपाल को इसकी शिकायत करते हुए पत्र।”